देहरादून में भयानक हादसाः बाइक सवार को यूं खींच ले गई मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 10:52 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में भयानक सड़क हादसा हुआ है। जहां बाइक सवार की टक्कर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा लगी। हादसे में व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। जहां राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर के पास एक बाइक सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 इमरजेंसी एंबुलेंस से हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है।
हादसे में मृतक की पहचान सहसपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी राकेश (48) पुत्र कंटू राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।