चमोलीः स्कूल जाने के बजाय शराब के नशे में धुत मिला शिक्षक, निलंबित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 02:29 PM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड में कथित तौर पर नशे में धुत पाए गए एक शिक्षक को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि दूरस्थ स्यारी गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक महेंद्र लाल को निलंबित कर दिया गया है। इस शिक्षक का कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था। स्यारी गांव के ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि शिक्षक स्कूल में पढ़ाने के बजाय अपने कमरे में शराब पीकर पड़ा हुआ था।

वहीं खंड शिक्षा अधिकारी नंदानगर की ओर से करवाई गई जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। उसकी जगह विद्यालय में एक अन्य शिक्षक को नियुक्त कर दिया गया है। स्यारी गांव के इस विद्यालय में लगभग 30 छात्र अध्ययनरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News