Chamoli News: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को किया गया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:29 AM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। यहां जारी एक पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, शिक्षा विभाग के एक अधिकारी और नाबालिग छात्रा के परिजनों की ओर से रविवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाए जाने के बाद 48 वर्षीय शिक्षक निसार अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत में कहा गया है कि जिले के नारायणबगड़ क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक ने कथित तौर पर 7, 18 और 21 मार्च को छेड़छाड़ की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (क) तथा 9/10 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News