पौड़ी में युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 08:14 AM (IST)

गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि गत गुरुवार पाबौ ब्लॉक निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बहन के साथ अभिषेक नेगी ( 21), पुत्र बालम सिंह, निवासी खण्डूली, डुंगरीखाल पाबौ, जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा दुष्कर्म किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता समझते हुए बिना देरी मुकदमा पंजीकृत कर, प्रभारी निरीक्षक, पौड़ी, कमलेश शर्मा के नेतृत्व में एक अनुभवी पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसने आरोपी अभिषेक नेगी को 24 घंटे के भीतर ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।