नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का सुझाव- UCC विधेयक को प्रवर समिति को सौंपा जाए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2024 - 12:23 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक यशपाल आर्य ने कहा कि अगर सदस्यों को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक का अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता तो अच्छा रहता। उन्होंने विधेयक को सदन की प्रवर समिति को सौंपे जाने का सुझाव भी दिया।

सदन में पेश यूसीसी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि इस विधेयक को प्रस्तुत कर राज्य ने एक इतिहास बनाया है और सालों से देश में यूसीसी के लागू न हो पाने के लिए ‘तुष्टिकरण की राजनीति' को जिम्मेदार ठहराया। आर्य ने कहा कि विधेयक में 392 धाराएं हैं, जिनका विस्तार 172 पृष्ठों में हैं और अच्छा होता कि अगर विपक्षी सदस्यों को इसे विस्तार में पढ़ने का पर्याप्त समय मिलता, जिससे सदन में इसके प्रावधानों पर सकारात्मक बहस हो पाती। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि इस विधेयक का मसौदा तैयार करने वाली समिति को इसमें विभिन्न धर्मों के विद्धानों की राय भी शामिल करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि भारत विविधता का देश है, जहां विभिन्न धर्मों के 10 विभिन्न नागरिक कानून हैं। आर्य ने सुझाव दिया कि विधेयक के प्रावधानों का अध्ययन करने के लिए उसे सदन की प्रवर समिति को सौंप दिया जाए।

प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अनेक इस्लामी देशों ने यूसीसी लागू किया है और उत्तराखंड में मुस्लिम महिलाओं ने भी विधेयक लाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। यूसीसी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अवधारणा बताते हुए अग्रवाल ने राज्य विधानसभा में विधेयक पेश करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘चमत्कारिक नेतृत्व' को दिया, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 (ए) हटाए जाने तथा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण को संभव कर दिखाया। उन्होंने दावा किया कि अनेक ऐसी बातें जो ‘‘तुष्टिकरण की नीति'' के कारण पूर्ववर्ती सरकारों ने नहीं कीं, वे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में हो चुकी हैं।

अग्रवाल ने कहा कि यूसीसी विधेयक में सभी धर्मों और समुदाय के पुरुषों और महिलाओं को विवाह, तलाक, उत्तराधिकार और गोद लेने के समान अधिकार प्रस्तावित हैं, जो ‘‘इस सदी का वर्तमान दशक उत्तराखंड का होने की प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी को साकार करने'' की तरफ एक ऐतिहासिक कदम है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यूसीसी विधयेक को भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक सुधार की ओर एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह सभी धर्मो की महिलाओं के मानवाधिकारों का संरक्षण करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News