उत्तराखंड के इस जिले में स्मार्ट मीटर का तीखा विरोध, विधायक ने विभाग के खिलाफ उठाया ये कदम
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:46 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_45_382989419metyer.jpg)
ऊधम सिंह नगर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में स्मार्ट मीटर का तीखा विरोध किया गया है। दरअसल, किच्छा विधानसभा में आज शंकर फॉर्म में विद्युत विभाग की टीम स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंची थी। वहीं, ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा रही टीम को आड़े हाथों लेते हुए वापस जाने पर मजबूर कर दिया।
विधायक तिलक बेहड़ ने स्पष्ट कहा कि जो उपभोक्ता अपनी मर्जी से स्मार्ट मीटर लगाना चाहता है वह उसका विरोध नहीं करेंगे। लेकिन जो लोग स्मार्ट मीटर नहीं लगाना चाहते हैं। वहां किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। चाहे इसके लिए उन्हें जेल ही क्यों न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि विभाग सबसे पहले उद्योगपतियों के घरों में और उनके प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाए। विधायक ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की कार्रवाई का विरोध करते हुए दर्जन भर स्मार्ट मीटर छीनकर सड़क पर ही तोड़ दिए।
वहीं, विधायक की विभाग के कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। विधायक ने विद्युत कर्मियों को खरी खोटी सुनाई। विधायक का रौद्र रूप देख कर विद्युत कर्मी स्मार्ट मीटर की कार्रवाई को स्थगित कर वहां से जाने को मजबूर हो गए।