यह हमारे सशक्त ‘उत्तराखंड @ 2025' के संकल्प को पूरा करने वाला बजट: CM धामी

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 11:14 AM (IST)

 

गैरसैंणः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा राज्य विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट को 'शानदार' बताते हुए कहा कि यह ‘‘हमारे सशक्त उत्तराखंड @ 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है।''

बजट के लिए प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई देते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की अवधारणा पर आधारित यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है। मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यह बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड @ 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। यह नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है।'' धामी ने कहा कि इस बजट का केन्द्रीय बिंदु उत्तराखंड का विकास है और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट बनाया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘विकास, सतत विकास, और समावेशी विकास, इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बताई गई है। विकास कैसे किया जाना है, विकास की दिशा क्या होगी? इस पर भी यह बजट स्पष्ट है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें जहां आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है। इस बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है और रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर बल दिया गया है। धामी ने कहा कि जोशीमठ को नए स्वरुप में खड़ा करना हमारा संकल्प है, जिसके लिए बजट में हमने 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News