राज्य आंदोलनकारियों ने CM धामी से की मुलाकात, 10% आरक्षण दिए जाने पर व्यक्त किया आभार
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 04:19 PM (IST)
उधम सिंह नगर : रक्षाबंधन के अवसर पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य आंदोलनकारियों ने मुलाकात की। इस विशेष मुलाकात में आंदोलनकारियों ने 10% आरक्षण दिए जाने के लिए सीएम का आभार एवं धन्यवाद जताया। अपने तय कार्यक्रम के चलते चंपावत के देवीधुरा मंदिर के लिए रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोहिया पावर हाउस में बनाए गए नए हेलीपैड का विधिवत पूजा पाठ कर लोकार्पण किया।
बता दें कि हेलीपैड पर एकत्र हुए राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले आंदोलनकारियों को 10% आरक्षण दिए जाने पर आभार जताया। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का प्रथम दिवस से ही लक्ष्य है कि आंदोलनकारियों को उनका अधिकार दिया जाए। जिसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही थी। धामी ने कहा कि हम विधानसभा में विधेयक लेकर आए और जो अब राज्यपाल की स्वीकृति के बाद कानून का रूप ले चुका है। जिसका फायदा अब राज्य के आंदोलनकारियों को प्राप्त हो सकेगा। वहीं सीएम ने आगे कहा कि हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि जो हम कहते हैं वह हम करते हैं। यह हमारी संस्कृति भी है और हमारी कार्यशैली भी है।