Snowfall: दारमा घाटी में हिमपात के चलते सड़कें बंद, 6 गांवों से कटा संपर्क; बर्फ हटाने में जुटी BRO की टीम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 10:59 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी दारमा घाटी में भारी कुछ दिन पूर्व हुए हिमपात के चलते सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं। इससे आधा दर्जन गांवों का संपर्क कटा हुआ है। वहीं, बीआरओ की टीमें सड़क मार्ग को खोलने के लिए ग्लेशियर और बर्फ हटाने में जुटी हुई हैं।

धारचूला के उपजिलाधिकारी मनजीत सिंह ने सोमवार को दारमा घाटी का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ दिन पूर्व मौसम खराब होने के चलते घाटी में भारी हिमपात हुआ है। जिससे सड़कें और पैदल मार्गों पर आज भी भारी बर्फ जमा है। उन्होंने बताया कि तवाघाट- नागलिंग-तिदांग मुख्य मार्ग भी बर्फ के चलते अवरुद्ध है। यहां भारी बर्फ जमा है। जिससे घाटी के छह गांवों- नागलिंग, दुग्तु, दातू, बोन, तिदांग और ढाकर गांवों से संपर्क कटा हुआ है। उन्होंने हालांकि बताया कि इस समय उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पलायन का समय है। मौसम के चलते अधिकांशत: स्थानीय ग्रामीण पलायन कर जाते हैं और निचले इलाकों में आ जाते हैं लेकिन इसके बावजूद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) युद्धस्तर पर सड़क को खोलने में जुटा हुआ है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो अगले दो से तीन दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। बीआरओ मशीनों और श्रमिकों के माध्यम से सड़क को खोलने के काम में लगा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News