रूड़की में दिल दहलाने वाली घटनाः पिता ने इकलौते बेटे को दी ऐसी खौफनाक मौत, मंजर देख दहल उठे लोग

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 01:06 PM (IST)

रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता ने अपने ही इकलौते बेटे के सीने पर नुकीली चीज से वार किया है। जिसमें उसकी मौत की सूचना मिली है। जबकि आरोपी पिता मौके पर फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिरान कलियर थाना क्षेत्र के रांघढ़वाला में हुई है। जहां निवासी 35 सन्नी पुत्र घसीटा की मौत हुई है। आरोप है कि पिता ने नुकीली चीज से हमला कर बेटे को मौत के घाट उतारा है। सूत्रों से पता चला है कि सन्नी के शराब पीने की आदत पिता को पसंद नहीं थी। उसके बार-बार मना करने के बावजूद शुक्रवार को भी सन्नी ने शराब पी थी।

दोनों पिता-पुत्र में शराब को लेकर विवाद काफी बढ़ गया। दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान गुस्साए पिता ने  नुकीली चीज से बेटे के सीने में वार कर दिया। जिससे सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद पिता मौके से फरार हो गया।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सन्नी के शव को कब्जे में लिया। इसके बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि सन्नी के शराब पीने के चलते पिता ने उसकी हत्या कर डाली है। सन्नी मजदूरी का काम करता था। उसकी मौत के बाद मां और दोनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके अलावा पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News