नाबालिग ने साथी संग मिलकर युवक को दी खौफनाक मौत, हुआ चौंकाने वाला खुलासा; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 04:16 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। जहां एक नाबालिग ने अपने साथी संग मिलकर युवक की हत्या की है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया नाबालिग लड़की ने युवक से परेशान होकर उसे मौत के घाट उतारा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला रुड़की के चन्दपुरी से सामने आया है। जहां निवासी दीपक रावत अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। जांच में पाया गया कि दीपक रावत 10 अगस्त को नाबालिग किशोरी के साथ था। तभी से उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस दौरान मामले को सुलझाने के लिए पुलिस किशोरी तक पहुंची।
पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की। जिसमें बताया गया कि वह दीपक रावत को बहाने से मोदीपुरम अपने साथ ले गई थी। यहां उसने अपने एक साथी राजा शर्मा और एक अन्य के साथ मिलकर दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी। किशोरी ने कहा कि युवक उसे बार-बार फोन करता था। कई बार मना करने पर भी वह पीछे हटने को तैयार नहीं था।
वहीं, किशोरी ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा। उसने अपने साथ दो लोगों को शामिल किया। आरोप है कि तीन लोगों ने मिलकर युवक का गला दबाया। जिससे तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। इसके बाद किशोरी साथियों के घर वापिस लौट आई। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। नाबालिग लड़की और अन्य युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी राजा शर्मा की तलाश की जा रही है।