शर्मनाक ! बेटी को पड़ोसी के पास सोने भेजती थी मां... कक्षा 10 की छात्रा ने टीचर को सुनाई आपबीती; उड़े होश
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 01:59 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्क : इस समय एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसमें नाबालिग ने बताया कि उसकी मां उसे पड़ोसी के साथ सोने के लिए भेजती है। किसी को बताने पर डराया धमकाया गया। लेकिन, नाबालिग ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर अपनी स्कूल टीचर को आपबीती सुनाई है। अध्यापिका ने मामले को स्कूल प्रशासन और पुलिस तक पहुंचाया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक घटना मुंबई के घाटकोपर इलाके में से सामने आई है। जहां एक 10वीं कक्षा के छात्रा ने अपनी शिक्षिका को बताया कि उसकी मां और पड़ोसी दोनों ने मिलकर उसका जीवन नर्क बना दिया है। बताया कि मां उसे पड़ोसी समेत अन्य लोगों के पास भेजती दी। जिसके बदले में उसकी मां को पैसे मिलते थे। लड़की के विरोध करने पर उसे डराया गया। ऐसे में लड़की का मानसिक व शारीरिक शोषण होने लगा।
वहीं, छात्रा ने एक दिन घर छोड़कर अपनी सहेली के घर छिपकर तीन दिन गुजारे, लेकिन जब घर लौटती, तो अत्याचार फिर शुरू हो जाता। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
