नैनीताल में सनसनीखेज मामला ! संदिग्ध परिस्थितियों में टैक्सी चालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:35 PM (IST)
नैनीतालः जनपद नैनीताल के भीमताल में से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में टैक्सी चालक की मौत हुई है। सोमवार देर रात चालक का शव पेड़ से लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गरुणताल के पास हुई है। जहां संदिग्ध हालत में (34) सुरेश राम पुत्र जगदीश राम निवासी क्वारब अल्मोड़ा का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक ने पारिवारिक तनाव के चलते यह खौफनाक कदम उठाया है। मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच की।
इसके अलावा पुलिस ने टैक्सी चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चलेगा। इसके अतिरिक्त पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
