काशीपुर में हिंदूवादी संगठनों के नेतृत्व में सनातनियों ने खोला मोर्चा, बांग्लादेश में अत्याचार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:07 AM (IST)

उधम सिंह नगर: भारत देश के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की सत्ता पलट के बाद वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देशभर के हिंदूवादी संगठनों तथा सनातनी पूरे भारतवर्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में हिंदूवादी संगठनों के नेतृत्व में सनातनियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसमें बीते मंगलवार को किला मोहल्ले में सभी हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी व सनातनी समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो गए। वहीं मोर्चा खोलते हुए मशाल जलाकर हिंदू समाज के लोगों ने जुलूस में भाग लिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज
दरअसल, पूरे देश में पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से ही हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद वहां हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों पर अत्याचार व हमलों को लेकर पूरे देशभर में सनातन धर्म से जुड़े लोगों के द्वारा अपने आक्रोश को रैली, जुलूस तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन के माध्यम से प्रकट किया जा रहा है। इसी के तहत उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में बीते मंगलवार मोहल्ला किला से मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। मशाल जुलूस मोहल्ला किला से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर सभा के रूप में समाप्त हुआ। इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा कि यह मशाल जुलूस के रूप में हिंदुओं के द्वारा निकाली गई एक विशाल रैली है, जो कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ किए गए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा रही है। यह सभी हिंदू सनातनियों के द्वारा मशाल यात्रा नहीं बल्कि आक्रोश यात्रा है, जिसमें सभी सनातनी  सड़कों पर उतरे हैं।

विश्व भर में हिंदू समाज एकजुट होकर खड़ा 
वहीं हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पूरे विश्व भर में हिंदू समाज एक साथ एकजुट होकर खड़ा हो गया है और इसका पुरजोर विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू अब जाग गया है, अब वह समय दूर नहीं जब हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र हो जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक हिंदू के घर में एक कार के साथ-साथ एक तलवार भी जरूर होनी चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर दुश्मनों का सफाया किया जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News