हल्द्वानीः निर्माणाधीन दीवार गिरने से मलबे में दबी मजदूर महिला, कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:19 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड में हल्द्वानी के काठगोदाम रोडवेज डिपो के पास निर्माणाधीन दीवार के गिरने से एक महिला मजदूर मलबे में दब गई। जिसके बाद स्थानीय व पुलिस की मदद से महिला को 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला गया।
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा काठगोदाम रोडवेज डिपो के समीप बाउंड्री दीवार का कार्य किया जा रहा है। जिसमे कई मजदूर कार्य कर रहे थे, कि तभी अचानक निर्माणाधीन बाउंड्री दीवार गिर गई और महिला मजदूर मलबे के नीचे दब गई। जिसके बाद मजदूरों में चीख पुकार मच गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर महिला का रेस्क्यू किया और अस्पताल के लिए भेजा। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं, इस दुर्घटना के बाद अब निर्माणधीन दीवार की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह संबंधित ठेकेदार को निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए निर्देश दें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।