सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है महाकुंभ..! CM धामी ने सभी को पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ के शुभारंभ की दी हार्दिक बधाई

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 01:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को पौष पूर्णिमा के शुभ दिन और प्रयागराज की पवित्र धरा पर महाकुंभ के शुभारंभ की हार्दिक बधाई दी है। वहीं, इस शुभ अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि महाकुंभ सनातन संस्कृति के गौरव का प्रतीक है।
 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज से शुरू हो रहा महाकुंभ पर्व भारत की प्राचीन संस्कृति एवं देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। यहां आकर न केवल श्रद्धालु शारीरिक शुद्धता प्राप्त करते हैं, बल्कि आत्मिक शांति और दिव्यता का अनुभव भी करते हैं।

आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े सनातन समागम महाकुंभ का भव्य शुभारंभ सोमवार को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ हो गया। संगम की रेती पर बसे भव्य एवं सुरम्य अस्थायी जिले में लाखों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे। इसके अतिरिक्त आस्था के महासंगम में चहुंओर हर-हर गंगे के जयकारे गूंज रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News