रुद्रपुरः कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी ये पोस्ट, पुलिस तक पहुंचा मामला और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:41 PM (IST)

उधम सिंह नगरः रुद्रपुर में से हैरान करने वाला सामने आया है। जहां पीएसी में तैनात कांस्टेबल ने सोशल मीडिया पर आत्मघाती कदम उठाने की पोस्ट शेयर की थी। दरअसल, कांस्टेबल ने खुद पर हुई विभागीय कार्रवाई से नाराज होकर यह कदम उठाया था। बताया कि बाद में उसने इस पोस्ट को हटा दिया था।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीएसी में तैनात कांस्टेबल द्वारा सोशल मीडिया पर आत्मघाती कदम उठाने की पोस्ट डाली गई थी। इसकी जानकारी 31वीं वाहिनी पीएसी के आरआई ने पुलिस चौकी में दी थी। सूत्रों की मानें तो कांस्टेबल को किसी मामले में निलंबित किया गया था। ऐसे में नाराज कांस्टेबल ने यह हरकत की थी।

वहीं, मामला पुलिस के पास पहुंचा तो कांस्टेबल को चौकी बुलाया गया और उसकी काउंसलिंग की गई थी। बताया गया कि कांस्टेबल ने चौकी आने से पहले ही पोस्ट हटा दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News