रुद्रप्रयागः कड़ाके की ठंड बीच जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, DM ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 09:52 AM (IST)
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग में कड़ाके की ठंड के बीच सुशासन सप्ताह के तहत 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फरियादियों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 25 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें मौके पर 11 शिकायतों का निराकरण किया गया। जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां भी वितरित की गई।
दरअसल, राजकीय इंटर कालेज चोपड़ा में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे फरियादीयों द्वारा सड़क, पानी, शिक्षा, बिजली, मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास आदि शिकायतों को जिलाधिकारी के सम्मुख रखा। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उपस्थित अधिकारियों से जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही से जिला कार्यालय सहित संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। विभिन्न विभागों से संबंधित एल-1 पर कुल 148 तथा एल-2 पर 29 शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष हैं। जिन्हें यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
बता दें कि जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।