रुड़कीः ओवरलोड खनन डंपर ने युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:15 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां ओवरलोड खनन डंपर ने एक युवक को कुचल डाला। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव मनुवास में हुआ है। यहां ओवरलोडिंग खनन के डंपर ने एक युवक को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बारे में पता चलते ही ग्राम वासियों एवं परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा काटा। इस घटना के बाद बवाल को लेकर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ भी पहुंचे।
वहीं, मौके पर ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार ओवरलोडिंग खनन के डंपरों की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।