भारी बारिश के चलते रामनगर हाईवे बंद, SH 41 पर आवाजाही शुरू कराना प्रशासन की प्राथमिकता
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 04:02 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते कालाढूंगी-रामनगर मार्ग पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है। वहीं मार्ग बाधित होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है।
दरअसल, बुधवार देर शाम भारी बारिश के चलते रामनगर की पुलिया का पूरा हिस्सा नाले में बह गया। इसी बीच नालों में जल स्तर बढ़ने से डाइवर्जन प्लान में दिक्क़त आ रही है। इसी बीच आवाजाही बंद होने से आम जनता की मुश्किलें भी बढ़ गई है।वहीं मौके पर पीडब्ल्यूडी (PWD) की टीम तैनात है। फ़िलहाल आज मौसम खुलने के कारण डायवर्जन का काम दोबारा से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्टेट हाइवे 41 पर आवाजाही शुरू करवाना प्रशासन की प्राथमिकता बताई जा रही है।