चमोली में बारिश ने मचाई तबाही, उफनाया बरसाती नाला; मलबे की चपेट में आए कई वाहन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:47 AM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी में सोमवार को अचानक तेज बारिश के बाद एक बरसाती नाले में बाढ़ आ गई और उसके मलबे की चपेट में तीन वाहन आ गए।

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पीपलकोटी और पागल नाला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कुछ नाले उफान पर आ गए थे। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी । उन्होंने बताया कि पीपलकोटी में बरसाती नाले के किनारे खड़े वाहन पानी और मलबे की चपेट में आ गए। हालांकि, तिवारी ने बताया कि वाहनों को मलबे से निकाल लिया गया है और सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि पागल नाले में मलबा आने से यातायात बाधित हुआ और वहां मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

वहीं, आगे उन्होंने बताया कि वहां भी जल्द ही यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा। दोपहर बाद चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत पूरे इलाके में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण खेतों में तैयार फसल भी बर्बाद हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News