कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक का हाथापाई व कहासुनी का Video Viral
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 04:35 PM (IST)

ऋषिकेशः कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवक का बीच सड़क पर हाथापाई का वीडियो सामने आया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने इसे सिस्टम पर हमला बताया है। वहीं इस मामले पर विपक्ष ने भी अपनी बयानबाजी शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह हरिद्वार रोड पर ये घटना हुई। बताया जा रहा है कि मंत्री की कार के समानांतर एक बाइक चल रही थी। इसी बाइक में सवार युवक की मंत्री के साथ पहले तू तड़ाक हुईं। इसके बाद मंत्री कार से उतरे तो दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। वहीं मंत्री का गनर और अन्य लोगों ने हाथापाई करने वाले युवक को काबू किया और फिर जमकर पिटाई की। मंत्री अग्रवाल ने भी खूब गुस्सा उतारा।
बहरहाल, मंत्री अग्रवाल का कहना है कि युवक उनकी ओर भद्दे इशारे कर रहा था। उन्होंने उतरकर समझाने का प्रयास किया तो उन पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री ने मीडिया को अपना फटा कुर्ता भी दिखाया। साथ ही आरोप लगाया कि गनर पर भी हमला कर उसकी वर्दी फाड़ दी गई। अग्रवाल ने इसे सिस्टम पर हमला बताते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस को इसकी विस्तृत जानकारी दे दी है।
बता दें कि अभी तक इस मामले में युवक का पक्ष सामने नहीं आया है। युवक का नाम सुरेंदर सिंह नेगी निवासी शिवाजी नगर है। हालांकि अभी तक पुलिस के स्तर पर इस पर कुछ नहीं बताया जा सका है।