BSF के जवान का हार्टअटैक से निधन, 5 मई को होनी थी बेटी की शादी; परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:47 AM (IST)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां बीएसएफ के एक जवान का अटैक से अचानक निधन हुआ है। प्राप्त सूचना के मुताबिक जवान अपनी बेटी की शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कमसाल गांव निवासी लखपत लाल (48) बीएसएफ में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। लखपत लाल की बेटी की शादी 5 मई को होनी थी। वहीं, अपनी बेटी की शादी के लिए लखपत लाल ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आए थे। इसी बीच बीते सोमवार को उनके सीने में दर्द हुआ। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, मंगलवार को सौड़ी स्थित मंदाकिनी नदी के पैतृक घाट पर जवान के पार्थिव शरीर को आईटीबीपी और पुलिस के जवानों ने अंतिम सलामी दी और पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की गई। पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी।
आपको बता दें कि बीएसएफ का जवान लखपत मणिपुर में तैनात थे। उनकी मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। बेटी की शादी की खुशीयां मातम में तबदील हो चुकी है। जवान अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। गांव में कोहराम मचा हुआ है।