ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान हादसा... युवक की गई जान, परिवार में शोक की लहर
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:03 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ा हादसा हो गया है। यहां गंगा में राफ्टिंग के दौरान देहरादून के एक युवक की जान चली गई है। जिससे मृतक के परिवार में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा ऋषिकेश की गंगा नदी में हुआ है। यहां देहरादून से अपने दोस्तों के साथ घूमने आया युवक हादसे का शिकार हुआ है। दरअसल, गंगा में राफ्टिंग के दौरान युवक नदी में गिर गया। साथ ही तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अभियान चलाया। यहां घंटों की खोजबीन के बाद युवक का शव मिला।
हादसे में मृतक की पहचान देहरादून निवासी 24 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। वहीं, युवक के परिवार को दुखद घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा मामले की जांच की जा रही है।