"चारधाम यात्रा के दौरान अतिक्रमण एवं कानून व्यवस्था में करें सुधार", विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 01:24 PM (IST)

ऋषिकेशः आगामी 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा का आगाज होगा। इससे पहले विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा, अतिक्रमण, कानून व्यवस्था में सुधारने करने के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में नवनियुक्त एसडीएम योगेश मेहरा ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। यह मुलाकात चारधाम यात्रा को लेकर विशेष रूप से की गई। इस दौरान विधायक ने कहा कि 30 अप्रैल को चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। ऐसे में चारधाम यात्रा के दौरान व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाएं। ताकि यात्रा के दौरान अव्यवस्था न फैले।

यात्रा काल में अतिक्रमण होने से यातायात बाधित होता है। इसके लिए रूपरेखा तैयार करें। आगामी मानसून के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करें, जिससे मानसून काल के दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में समस्या आए तो त्वरित उनका समाधान हो सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News