सेना के जवान के साथ पुलिसकर्मियों की बर्बरता, चकराता विधायक ने त्यूणी थाने का किया घेराव; पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे

punjabkesari.in Thursday, Jun 19, 2025 - 12:03 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में चकराता विधानसभा के त्यूणी थाना क्षेत्र में एक सेना के जवान के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा आरोपी दो कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन, फिर भी यह मामला थमता नजर नहीं आ रहा है।

सेना के जवान के साथ मारपीट मामले में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने स्थानीय जनता के साथ त्यूणी थाने का घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और त्यूणी थाना पुलिस पर उत्पीड़न व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व त्यूणी थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक सेना के जवान के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता व मारपीट की गई थी। इस घटना की चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की।

चकराता विधायक ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपी दो सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया था। लेकिन, इस कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ त्यूणी थाने का घेराव किया। मामले को सदन में उठाने और कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News