पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 03:17 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 133.88 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन' को सफल बनाने की दिशा में हरिद्वार पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस ने मोटरसाइकिल से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी से 133.80 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोविंद पुत्र मांगे राम निवासी तेलीवाला थाना कलियर, हरिद्वार के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना सिडकुल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News