नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 75.3 किलोग्राम गांजा समेत चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 11:10 AM (IST)
अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लग्जरी कारों में गांजा ले जा रहे चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 75.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब 18.83 लाख रुपये आंकी गई है।
दरअसल, पुलिस ने जैनल-पुल के पास चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के लिए होंडा सिटी और सैंट्रो कारों को रोका। वहीं, गाड़ियों की तलाशी लेने पर दोनों कारों में से गांजे के पांच बोरे बरामद हुए। मौके पर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों कारों को सीज कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि अभियुक्तों के द्वारा भारी मात्रा में गांजा कहां से लेकर आया जा रहा था। साथ ही कहां बेचने की तैयारी थी।
एसएसपी देवेन्द्र पींचा का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसके चलते पुलिस द्वारा दो गाड़ियों में से 75.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। साथ ही चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई के लिए उन्हें 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।