चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, 3 किलो चरस और नशे के इंजेक्शन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 02:55 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड में नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 3 किलो चरस और नशे के इंजेक्शन सहित 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
मामले के संबंध में नैनीताल के एसएसपी (SSP) ने जानकारी दी है कि गौलापार में सघन चेकिंग अभियान के दौरान काठगोदाम पुलिस ने 3 किलो 14 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी चम्पावत जिले का रहने वाला है और चरस को हल्द्वानी में बेचने के लिए ला रहा था। इस दौरान बरामद की गई चरस की कीमत 3 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है। साथ ही चरस को जिस वाहन से लाया जा रहा था, उस कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
वहीं इसके बाद दूसरे मामले में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक और व्यक्ति को 19 नशे के इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया। यह आरोपी हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र का रहने वाला है और बरेली से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में बेचता था। इसके अतिरिक्त दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।