स्पा सेंटर की आड़ में गंदा धंधा... पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में 20 युवतियों समेत एक युवक गिरफ्तार !

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 03:10 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां स्पा सेंटर की आड़ में गंदा धंधा चल रहा था। पुलिस ने चार अवैध स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान 20 युवतियों समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए ग्राहक यहां पहले बुकिंग करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह शर्मनाक मामला यूपी के मेरठ में से सामने आया है। जहां पुलिस ने चार अलग-अलग स्पा सेंटरों पर छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस ने 20 युवतियों समेत एक युवक को पकड़ा है। साथ ही मोबाइल फोन में आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें मिली है। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि स्पा सेंटरों में गंदा धंधा चल रहा था। जिसका पर्दाफाश किया गया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाली यह बात सामने आई कि  यहां ग्राहक सीधे गेट से अंदर नहीं आ सकते थे।

इसके लिए पहले ग्राहक के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए सौदा किया जाता था। ग्राहकों की पहचान की पुष्टि के बाद ही उन्हें लोकेशन साझा की जाती थी। इसके अलावा मौके पर बरामद फोन में से आपत्तिजनक चैट्स और तस्वीरें मिली हैं। सेंटरों से बरामद रजिस्टर में संदिग्ध एंट्रीज पाई गई हैं। जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। इस घटना की जानकारी पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News