वनकर्मियों पर फ़ायरिंग मामले का पुलिस ने किया खुलासा, एक अवैध बंदूक और 4 जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 11:13 AM (IST)

उधम सिंह नगर: विगत दिनों लकड़ी तस्करों ओर वन कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक आरोपी को अवैध बंदूक व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी 30 मुकदमे वन अधिनियम में दर्ज है तथा आरोपी का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें निरंतर प्रयास में लगी हुई है। इस मामले का खुलासा एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपने कार्यालय में किया।

वरिष्ठ पुलिस के निर्देश पर  कुल 4 टीमें गठित
दरअसल, बीती 6 अगस्त की सांय पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की टीम पर कुछ शातिर बदमाशों द्वारा बंदूकों से लैस होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। वहीं बदमाशों ने इस हमले में वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियों को घायल कर दिया था। इस मामले को लेकर श्री रूप नारायण गौतम वन रेंजर,पीपलपड़ाव रेंज तराई वन प्रभाग रुद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक अपराध रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी  बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एस.ओ.जी. की कुल 4 टीमें गठित की गई।  

पुलिस ने आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी को किया गिरफ्तार
उक्त टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर तथा एसओजी (SOG) काशीपुर के कुशल नेतृत्व में कलकत्ती के पास मेन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बॉर्डर मुकदमे में नामजद आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी निवासी हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी समेत 1 अवैध बंदूक और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। इस दौरान पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैंने (आरोपी) अपने अन्य साथियो संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह, संदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, सर्बजीत सिंह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिंह  तथा 5-6 अन्य लोगों द्वारा मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपड़ाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की  थी।

आरोपी के खिलाफ कुल 30 मुकदमे दर्ज
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकड़ी तस्कर एवं वाहन चोर है। इसके द्वारा पूर्व में भी फायरिंग की घटनाएं की गई है। अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी के विरुद्ध थाना बाजपुर मे गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग दर्ज है। जबकि बरहैनी रेंज में धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग दर्ज है तथा पीपलपड़ाव रेंज में 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 28 अभियोग दर्ज है। कुल मिलाकर वन अधिनियम में आरोपी पर 30 मुकदमे दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News