विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कार्यालय में आज ब्राह्मण समाज की थी महापंचायत

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 04:24 PM (IST)

देहरादूनः खानपुर विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें फिर बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के साथ विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज ब्राह्मण समाज के साथ महापंचायत का ऐलान किया था। इससे पहले ही पुलिस ने उमेश कुमार को डोईवाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी शुक्रवार को विधायक उमेश कुमार के लक्सर कार्यालय में ब्राह्मण समाज की महापंचायत होनी थी। सूत्रों की मानें तो विधायक उमेश कुमार ने नेशनल गेम्स के चलते महापंचायत को स्थगित कर दिया था। बावजूद इसके उमेश कुमार के समर्थकों की भीड़ लक्सर कार्यालय में उमड़ गई। वहीं, इस महापंचायत को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड़ पर थी। इसी बीच डोईवाला पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया है। इसके चलते डोईवाला कोतवाली में अभी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

वहीं, उमेश कुमार ने अपने समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो निजी लोगों की है। कहा कि कोई किसी भी समाज पर टिप्पणी न करें और आपसी सौहार्द बनाए रखें। विधायक उमेश कुमार की पत्नी ने बताया कि वह शांतिपूर्वक बैठक में भाग लेने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News