बदरीनाथ हाईवे पर 300 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन, 2 लोग गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 11:33 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_33_308800452hair.jpg)
रुद्रप्रयागः जनपद रुद्रप्रयाग से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। जहां आज यानी शनिवार तड़के सुबह 4 बजे के आसपास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाखरा और नरकोटा के बीच सम्राट होटल के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि यह वाहन सब्जी लेकर रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज शनिवार तड़के लगभग 4 बजे सुबह UP 20BT2690 पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नदी किनारे 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (DDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची टीम ने घायलों का रेस्क्यू किया। साथ ही उन्हें जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जहां से गंभीर घायल को श्रीनगर बेस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
वहीं, इस हादसे में घायलों की पहचान जाकिर (उम्र 40) निवासी बागुवाला मंडावली नजीबाबाद यूपी और साहेब पुत्र शकील (उम्र 28) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। तभी सम्राट होटल के पास पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया।