Pauri News: ठेकेदार को चोरी छिपे निविदा डालना पड़ा भारी, ठेकेदार संघ के लोगों ने लगाए चोर-चोर के नारे

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 04:06 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में जहां ठेकेदार संगठन अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले डेढ़ माह से निविदाओं का बहिष्कार कर अपना आंदोलन जारी रखे हुए है। वहीं ठेकदारों के निविदा बहिष्कार के बावजूद चोरी छुपे एक ठेकेदार को टेंडर डालना भारी पड़ गया।

दरअसल,पौड़ी में ठेकेदार संगठन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर निविदाओं का बहिष्कार किया गया है। इसी बीच स्थिती उस समय बिगड़ गई जब एक ठेकेदार ग्रामीण निर्माण विभाग में अपनी निविदा डालने पहुंच गया। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही अन्य ठेकेदार भी ग्रामीण निर्माण विभाग पहुंच गए। इस दौरान आक्रोशित सभी ठेकेदार अपने साथी ठेकेदार के निविदा डालने पर भड़क गए। इसमें ठेकेदारों ने साथी ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते मजबूरन ठेकेदार को अपनी निविदा वापस लेनी पड़ी।

वहीं ठेकेदार संघ का कहना है कि प्रदेश के अन्य जगह से भी ठेकेदार निविदा डालने आए थे। लेकिन ठेकेदार संघ के विरोध के बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके अतिरिक्त ठेकेदार संघ का कहना है कि यदि कोई भी ठेकेदार निविदा डालने का प्रयास करेगा तो ठेकेदार संघ इसी तरह से उसका विरोध करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News