महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के निकटवर्ती क्षेत्रों में "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा का सफलतापूर्वक आयोजन

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 09:30 AM (IST)

 

रुद्रप्रयागः गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर सम्पूर्ण राष्ट्र में एक घंटा श्रमदान कर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के रोवर-रेंजर व एनएसएस तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक संचालन किया गया।

PunjabKesari

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अखिलेश्वर द्विवेदी जी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। सभासद भूपेंद्र सिंह राणा जी द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ममता शर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि स्वच्छता की प्रथम पहल अपने घर से ही करनी चाहिए। डॉ. विष्णु कुमार शर्मा जी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। डॉ. दीप्ती राणा जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। इसी क्रम में डॉ. सुधीर पेटवाल जी ने बताया कि स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि स्वच्छता को अपने दैनिक व्यवहार में आत्मसात करें।

PunjabKesari

तत्पश्चात "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत प्राचार्य महोदय जी द्वारा सभी को पंच प्रतिज्ञा दिलाई गई व एनएसएस प्रभारी द्वय डॉ. राजेश कुमार व डॉ. तनुजा मौर्य जी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। इसके उपरान्त रोवर-रेंजर व एनएसएस के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में अलग-अलग ग्रुप में विभाजित करके स्वच्छता अभियान चलाया गया। रोवर धर्मेंद्र के नेतृत्व में बेडुबागड़ पेट्रोल पम्प, शनि मंदिर, रेंजर साईना व अनुष्का के नेतृत्व में बनियाड़ी, रेंजर सानिया के नेतृत्व में बीएड विभाग के सामने तथा एनएसएस ग्रुप द्वारा शिखर होटल के आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता की गई।

PunjabKesari

इस प्रक्रिया में प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक बोतल, पॉलीथीन, गंदे-फटे कपड़े के टुकड़े, कागज, शीशी बोतल, रैपर को एकत्रित किया गया। साथ ही झाड़ियों की सफाई व एकत्रीकरण कर 12 बैग कूड़ा नगर पंचायत को सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी के साथ सभी प्राध्यापाक, सभासद महोदय, एनएसएस के दीपक सेमवाल व नगर पंचायत के बृजमोहन सिंह बिष्ट जी उपस्थित रहे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News