पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 24 और 28 जुलाई को होगी वोटिंग
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:52 PM (IST)

उधम सिंह नगर : प्रदेश भर में पंचायत चुनाव का डंका बज चुका है। 24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव को सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर विकास खंड में आज से पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है।
विकास खंड जसपुर के रिटर्निंग आफिसर वी के जैन ने बताया कि आज 2 जुलाई से 5 जुलाई तक पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया होगी। जसपुर ब्लाक में 54 ग्राम पंचायत, 40 जिला पंचायत सदस्य और 525 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन किए जाएगे। इसके लिए सभी तैयारी हो गई है। बताया गया कि चार ए आरओ चार न्याय पंचायतों पर लगाए गए है। सुबह से ही नामांकन प्रक्रिया चल रही है।