हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम डकैती घटना के बाद अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस, एसपी सिटी ने दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 02:50 PM (IST)
हल्द्वानी :उत्तराखंड में सुरक्षा और नियम कानून व्यवस्था से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, हरिद्वार के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना के बाद अब नैनीताल पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। इसमें एसपी सिटी हल्द्वानी ने कई ज्वेलरी शोरूम में सुरक्षा के इंतजाम की चेकिंग की। इस दौरान एसपी ने पुलिस टीम को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिए।
जानकारी के अनुसार एसपी सिटी हल्द्वानी ने पुलिस टीम के साथ नैनीताल रोड स्थित कई ज्वेलरी शोरूम में चेकिंग की। इस दौरान पुलिस टीम ने शोरूम में सुरक्षा के इंतजाम चेक किए। वहीं इस चेकिंग के दौरान पुलिस को कई शोरूम में भारी कमियां भी मिली कई। इसमें कई जगह गार्ड एक्टिव मोड में नहीं मिले। इसके अलावा उनके पास सुरक्षा के तहत इस्तेमाल करने वाले हथियार भी पुराने थे, जिन्हें तत्काल बदलने के निर्देश दिए गए।
वहीं कई शोरूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी सही तरीके से नहीं लगाए हुए थे। इसके चलते एसपी सिटी ने कहा की सभी बड़े शोरूम सीसीटीवी की डीवीआर को ऑनलाइन सर्वर में रखें। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम को भी रात्रि में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।