प्रेमिका संग रंगरलिया मना रहा था पति... पीछा करते नैनीताल पहुंच गई पत्नी, कार का शीशा तोड़ा और जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 01:52 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में प्रेमिका को घुमाने के लाया प्रेमी उस समय बुरी तरह फंस गया गया। जब उसकी पत्नी परिवार समेत पीछा करते पहुंच गई। दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर जमकर हंगामा किया। आक्रोशित पत्नी ने पति की गाड़ी का शीशा  तोड़ दिया। परिजनों ने भी बीच चौराहे युवक की पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बमुश्किल शांत कराया। वहीं, प्रेमिका कार से निकल कर भाग गई।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के तल्लीताल डांट चौराहे पर हुई है। जहां गाजियाबाद से एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका को नैनीताल में घुमाने के लिए लाया था। मामले की जानकारी पर उसकी पत्नी आग बबूला हो गई। परिजनों समेत पति का पीछे करते नैनीताल पहुंच गई। तभी उसने अपने पति की गाड़ी तल्लीताल डांट चौराहे पर देखी। शोर-शराबा डालकर कार को रुकवाया गया। पति को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा। दोनों पति-पत्नी में जमकर विवाद हुआ।

कार का शीशा तक तोड़ दिया गया। परिजनों ने भी बीच चौराहे युवक की पिटाई कर दी। ऐसे में प्रेमिका चुपके से कार से उतर कर भाग निकली। इधर, मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और उन्हें अपने साथ थाने में ले गई। जहां पति-पत्नी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, प्रेमिका को भी थाने में लेकर आने के लिए परिजन अड़े रहे। लेकिन, फिलहाल उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। उसने प्रेमी का फोन भी नहीं उठाया। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News