मुख्यमंत्री धामी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 03:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग की। बैठक में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। कहा कि प्रदेश में परिवार रजिस्टर में कई अनियमितताओं की सूचना है। सीएम ने इस मामले को लेकर प्रदेशव्यापी जांच के सख्त निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में परिवार रजिस्टर में कई अनियमितताओं का पाया जाना सामने आ रहा  है। इसके लिए प्रत्येक जिले में परिवार रजिस्टरों की प्रतियां तत्काल उपलब्ध करें। साथ ही संबंधित जिलाधिकारी के पास सुरक्षित रखें। ताकि अभिलेखों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की संभावना न हो। बैठक में सीएम धामी ने कहा कि अगर परिवार रजिस्टरों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नाम दर्ज कराया गया है। उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News