"बिना लाइसेंस शराब बेच रहे हो... तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, न्यू ईयर पर आबकारी विभाग अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 11:38 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। 31 दिसंबर को जिले भर में आबकारी विभाग द्वारा विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अवैध शराब की बिक्री, तस्करी और बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिजोला ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि न्यू ईयर के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग क्लब,बार, होटल और सार्वजनिक स्थलों पर जश्न मनाते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध लाइसेंस शराब परोसने या बेचने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार के कुछ इलाकों में नॉनवेज होटल और ढाबों पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही हैं। ज्वालापुर, जगजीतपुर और श्यामपुर-कांगड़ी क्षेत्र के ढाबे विभाग की विशेष निगरानी में रहेंगे।
पिछले वर्षों के अनुभवों को देखते हुए इस बार विशेष रणनीति तैयार की गई है। आबकारी विभाग की कई टीमें गठित की गई हैं, जो पुलिस और जिला प्रशासन के साथ मिलकर क्लब, बार, होटल, ढाबों और प्रमुख आयोजनों पर लगातार नजर रखेंगी। इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर भी सख्त चेकिंग की जाएगी, ताकि बाहरी क्षेत्रों से आने वाली अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। प्रशासन का उद्देश्य है कि न्यू ईयर का जश्न सुरक्षित, शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में संपन्न हो।
