चमोली में भारी बारिश के चलते मोटर ट्रॉली बही, जिले के बाकी हिस्सों से टूटा गांव का संपर्क

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 12:59 PM (IST)

 

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली इलाके में रात भर हुई भारी बारिश में एक मोटर ट्रॉली बह गई, जिससे एक गांव का संपर्क जिले के बाकी हिस्सों से कट गया। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात हुई भारी बारिश में डुंगरी-रतगांव मार्ग पर धादरबगड़ के पास मोटर ट्रॉली बह गई। मोटर ट्रॉली घुरड़-घुमती गांव को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ती थी। गांव में करीब 75 लोग रहते हैं और वहां जाने के लिए किसी को भी छह किलोमीटर अतिरिक्त पैदल चलना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News