देहरादूनः आग में चार बच्चों की मौत के एक पखवाड़े बाद ''Mock drill''

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 09:40 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में लगभग एक पखवाड़े पहले एक चार मंजिला इमारत में घरेलू गैस सिलेंडर के कारण आग लगने और उसमें चार अबोध बच्चियों की मौत के बाद रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग ने अग्निकांड की सूचना पर ‘मॉक ड्रिल' की।

देहरादून के त्यूणी में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, धमाकों की आवाज में  दबी चार मासूमों की चीखें | Khabri Daaju

रविवार को अपराहन 5:20 बजे के करीब एक बच्चे द्वारा आपदा परिचालन केंद्र को दूरभाष पर सूचना देते हुए बताया कि तहसील त्यूनी से लगभग एक किमी. दूरी पर अवस्थित मझोग गांव में गैस गोदाम के समीप आग लगी है, जिसमें चार बच्चों के फंसे होने की सूचना है। देहरादून स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अपर जिलाधिकारी, वित्त एवं राजस्व, रामजीशरण शर्मा द्वारा सूचना प्राप्त होते ही आपदा परिचालन केंद्र में बागडोर संभालते हुए राहत एवं बचाव कार्य मॉनिटरिंग एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

वहीं अग्निशमन दस्ता एवं चिन्हित संबंधित अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हुए। सभी संबंधित ने समय से बताए घटना स्थल पहुंच कर, जब वास्तविकता पता की तो उन्हें इस ‘मॉक ड्रिल' का पता लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News