गर्भपात की दवा खाई थी... और फिर भी पैदा हुई जिंदा बच्ची, मां ने छत पर पटक कर मारा

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 12:36 PM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मां ने गर्भपात की दवा खाई थी। इसके बावजूद जिंदा बच्ची पैदा हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला ने अपनी बच्ची को पड़ोसी की छत पर पटककर मार दिया। जबकि परिजनों ने दावा किया कि बच्ची मृत पैदा हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद में से सामने आया है। जहां सिहानी गेट थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान की छत पर नवजात बच्ची का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई। तो पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि पड़ोस में रहने वाली झरना ने एक बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस ने झरना से संबंधित घटना के बारे में पूछताछ की। शुरूआत में परिजनों ने दावा किया कि बच्ची मृत पैदा हुई थी।

ऐसे में उन्होंने घबराकर बच्ची को खाली प्लाट में फेंकने का प्रयास किया। लेकिन, मृत नवजात गलती पड़ोस में रहने वाले विनय रावत की छत पर जा गिरी। पुलिस ने झरना से सख्ती से पूछताछ की। तो आरोपी महिला ने बताया कि उसके घर में बहुत गरीबी है। इस दौरान एक बच्चे की जिम्मेदारी उठाना मुश्किल था। उसने गर्भपात की दवा भी खाई थी। ताकि गर्भ में ही बच्ची खत्म हो जाएगी।

इसके बावजूद जिंदा बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद वह मानसिक तनाव में आ चुकी थी। घर में उसका पालन-पोषण होना संभव नहीं था। आरोप है कि कलयुगी मां ने अपनी ही बच्ची को जमीन पर पटक कर मार दिया। इसके बाद खाली जगह प्लॉट में फेंका था। लेकिन, गलती से बच्ची पड़ोसी की छत पर गिर गई। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लिया है। इसके अलावा आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News