पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.1 तीव्रता
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 02:48 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुरुवार की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके गुरुवार सुबह 06.15 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई। इसका केन्द्र पिथौरागढ़ से 32 किलोमीटर उत्तर की ओर तथा गहराई सतह से 5 किलोमीटर नीचे रही।
बता दें कि भूकंप के झटके डीडीहाट, थल, नाचनी, बलुवाकोट, धारचूला एवं बंगापानी तहसीलों में महसूस किया गया। फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।