Weather In Uttrakhand: उत्तराखंड के इन जिलों को मौसम विभाग की चेतावनी, कहीं आप भी इन जिलों से तो नहीं...
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:40 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_44_504985407untitled854447474584.jp.jpg)
Weather In Uttrakhand: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, इसके अलावा सभी जिलों में मौसम शुष्क होने की बात कही है।
राहत भरी बात ये है कि पहाड़ी इलाकों में होने वाली बारिश का असर मैदानी इलाकों में नहीं दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, बीते कुछ सालों से बदलते मौसम के पैटर्न का सीधा असर तापमान पर दिखाई दे रहा है। इसका कारण भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी इलाके में सर्दियों के मौसम में आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पाया है। खासकर पर्वतीय जिलों तक पश्चिमी विक्षोभ नहीं पहुंचा है। जिसके चलते दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा हो रहा है।
बारिश बर्फबारी के लिए माहौल बनाती हैं
पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी हवाएं ही बारिश और बर्फबारी के लिए माहौल बनाती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से यह ठंडी हवाएं उत्तराखंड तक नहीं पहुंच पा रही हैं। जिसकी वजह से यहां जनवरी के बाद फरवरी का महीना भी सूखा बीत रहा है। बारिश न होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी नहीं हुई है। जिसके चलते हिमालय ग्लेशियर भी बेहद कम रिचार्ज हुए हैं। यदि ऐसा ही हाल रहा तो भविष्य में जल संकट खड़ा हो जाएगा।