DM नैनीताल की बड़ी कार्रवाई, राजस्व उप निरीक्षक को किया सस्पेंड;अतिक्रमण में लापरवाही बरतने का लगा आरोप

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:39 PM (IST)

हल्द्वानी: डीएम नैनीताल ने हल्द्वानी में अतिक्रमण मामले में लापरवाही बरतने पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक ने चौसला गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को नहीं दी। इसके अलावा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में उन्होंने कोई वैधानिक कार्यवाही भी नहीं की।

आरोप है कि राजस्व उप निरीक्षक शबनम परवीन ने गांव में अतिक्रमण मामले में लापरवाही बरती है। साथ ही अधिकारी पर अपने पद के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप है। दरअसल, चौसला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले की जांच एसडीएम कालाढूंगी को दी गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। जानकारी के मुताबिक सन 2021-22 में चौसला में एक फॉम फैक्ट्री का भी निर्माण हुआ। जिसका एक हिस्सा सरकारी जमीन पर है। वहीं, शबनम परवीन अगस्त सन 2018 से फरवरी सन 2024 तक फतेहपुर क्षेत्र में राजस्व उप निरीक्षक के पद पर तैनात रही इसी दौरान चौसला में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण होता रहा। लेकिन शबनम परवीन ने अपनी आंखें बंद कर ली।

वहीं, डीएम के निर्देश पर तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक शबनम को अब निलंबित कर कालाढूंगी तहसील में अटैच कर दिया है। साथ ही जमीनों से जुड़े मामले की जांच रेरा (रियल स्टेट रेगुलटरी अथॉरिटी) को सौंप दी गई है। बीते दिनों प्रशासन ने फैक्ट्री को सील कर दिया था और अतिक्रमण को 15 दिन में हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कुछ जगहों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News