नैनीताल में बारिश से हाहाकार! गौला नदी के सभी गेट खोले... सायरन बजाकर किया अलर्ट, घर भी खाली करवाए
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 12:03 PM (IST)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी नाले उफ़ान पर हैं। पहाड़ो में हो रही बारिश से हल्द्वानी में गौला नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। सूत्रों से पता चला है कि गौला नदी के सभी गेट खोल दिए गए है। नदी के पास लोगों के घर खाली करवाए गए। साथ ही सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।
वर्तमान में गौला नदी का जलस्तर 55 हजार क्यूसेक को पार कर गया है। जिससे नदी के किनारे, और निचले इलाकों में बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गोला नदी के उफान में आने से हल्द्वानी में एनएचएआई (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे तटबंध भी नदी के तेज बहाव में बह गए। प्रशासन की टीमों ने काठगोदाम से लेकर लालकुआं तक नदी किनारे बसे लोगों को हटाने के लिए मुनादी कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
जिला प्रशासन हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, गौला पुल समेत अन्य संवेदनशील स्थानों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी लगातार संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। जिससे भारी बारिश के दौरान आने वाली दिक्कतों से तुरंत निपटा जा सके।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलाधिकारियों से बात कर सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पूरे कुमाऊं क्षेत्र में बारिश से अभी तक जो नुकसान हुआ है। उसके बारे में भी जानकारी दी है।