उत्तराखंड में बड़ा हादसाः यात्रियों की रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 09:22 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में देर रात भीषण हादसा हुआ है। जहां एक रोडवेज बस की क्रेन से जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में कई यात्री घायल हुए है। जबकि 3 लोग गंभीर घायल है। बताया कि रोडवेज बस हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रही थी। तभी यह भयानक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपूतान गांव के पास हुआ है। जहां देर रात रोडवेज बस की सड़क किनारे खड़ी क्रेन से जोरदार टक्कर हुई। इस दौरान टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। जबकि 3 यात्री गंभीर रूप से घायल है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। आनन-फानन में घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News