उत्तराखंड में बड़ा हादसाः रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर, कई घायल; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:00 PM (IST)
कोटद्वारः उत्तराखंड के कोटद्वार में बड़ा हादसा हुआ है। जहां रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हुई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जबकि अनियंत्रित होकर रोडवेज बस गड्ढे में गिर गई। घटना में दो लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार से रामनगर जा रही रोडवेज बस हादसे का शिकार हुई है। दरअसल, नजीबाबाद की ओर से आ रही कार बस से टकराई है। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। जबकि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
घायलों की पहचान 52 वर्षीय जितेंद्र सिंह और गगन सिंह के रूप में हुई है। दोनों पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। वहीं, रोडवेज बस के गड्ढे में गिरने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस वे बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। जबकि बस यात्रियों को अन्य वाहन से रवाना किया गया।
