ऋषिकेश में बड़ा हादसाः निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल के ऊपर चढ़ा युवक... अचानक गंगा में गिरा, खोजबीन जारी
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:16 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है। जहां निर्माणाधीन सेतु पुल से युवक गंगा में गिरा है। बताया गया कि युवक अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया हुआ था। इसी बीच यह हादसा हुआ है। युवक की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ऋषिकेश लक्ष्मण झूला निर्माणाधीन बजरंग सेतु के पास हुई है। जहां एक युवक कांच के पुल के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया। जिस वजह से वह गंगा नदी में गिर गया। बताया गया कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ ऋषिकेश में घूमने आया हुआ था।
इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम युवक की खोजबीन में जुटी हुई है।